खाचरौद को नागदा जिले में सम्मिलित करने के विरोध में गुरुवार को खाचरौद को पूरी तरह से बंद कर इसका विरोध किया गया
उज्जैन- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही नागदा को जिला बनाने का कार्य तेजी से होने लगा हैं। नागदा को जिला बनाने में खाचरौद को भी उसके सम्मिलित किये जाने की सुचना के बाद इसका विरोध होने लगा हैं। खाचरौद को नागदा जिले में सम्मिलित करने के विरोध में गुरुवार को खाचरौद को पूरी तरह से बंद कर इसका विरोध किया गया। पूरा खाचरौद बंद रहा।