top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन को मिला A+ ग्रेड

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन को मिला A+ ग्रेड


मध्य प्रदेश  में  शासकीय महाविद्यालयों की गुणवत्ता राष्ट्रीय स्तर पर  नई तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है । महाविद्यालयों की शिक्षण प्रणाली में मूलचूक परिवर्तन कर  छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल ने राष्ट्रीय स्तर की संस्था नैक द्वारा प्रत्यायन में बेहतर सी जी पी ए “3.45”  के साथ A+ ग्रेड प्राप्त किया है । पूर्व में महाविद्यालय को नैक के  तृतीय चरण में महाविद्यालय ने सीमित संसाधनों के बावजूद दो पायदान बढ़ोतरी दर्ज की  । महाविद्यालय को पूर्व में 3.1 CGPA के साथ A ग्रेड प्राप्त था |
मंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि इसी तरह शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन को 3.35 CGPA के साथ A+ ग्रेड प्राप्त हुआ है | पूर्व में महाविद्यालय को 3.19 CGPA के साथ A ग्रेड प्राप्त था | 
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में “नई शिक्षा नीति 2020” के लागू होने के बाद उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम के विस्तार के साथ महाविद्यालयों में लगातार प्रगति देखा  है ।

राज्य स्तरीय नैक प्रकोष्ठ द्वारा  सभी महाविद्यालयों में उच्च ग्रेड  के लिए सतत् प्रयास किए जा रहे है। नैक द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष में, 7 मापदंडों के आधार पर महाविद्यालय की गुणवत्ता का परीक्षण कर अंक दिए जाते हैं| वर्ल्ड बैंक द्वारा महाविद्यालयों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ महाविद्यालय द्वारा की गई कड़ी मेहनत एवं SLNC के सतत प्रयत्नों से बेहतर  ग्रेड प्राप्त किया है।

Leave a reply