कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी किया कृतिका भीमावद एसडीएम उज्जैन ग्रामीण, लक्ष्मीनारायण गर्ग एसडीएम उज्जैन नगर, रंजना पाटीदार एसडीएम कोठी महल व शिवानी तरेटिया एसडीएम बड़नगर नियुक्त
उज्जैन एक अगस्त। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं
डिप्टी कलेक्टर के मध्य नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी कर दिया है। नवीन कार्य विभाजन आदेश
के तहत सुश्री कृतिका भीमावद एसडीएम उज्जैन ग्रामीण, श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग एसडीएम उज्जैन
नगर, श्रीमती रंजना पाटीदार एसडीएम कोठी महल व सुश्री शिवानी तरेटिया को एसडीएम बड़नगर
नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने आज जारी किये आदेश के तहत श्री सत्यनारायण सोनी डिप्टी कलेक्टर को
कलेक्टर कार्यालय प्रभारी अधिकारी स्थापना, वित्त, नजारत, अनुकंपा नियुक्ति, व्यवहारवाद शाखा,
नजूल, मंडी, नागरिक आपूर्ति एवं सीएम हेल्पलाइन का नोडल बनाया है। इसी तरह प्रभारी डिप्टी
कलेक्टर श्री अजय हिंगे को जिला संयोजक आदिम जाति, सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी,
प्रभारी अधिकारी किराया निर्धारण, पुरातत्व, प्रवाचक, नवीन फसल बीमा, आवक-जावक शाखा का
प्रभारी नियुक्त किया है। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरिता लाल को प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन
शाखा, टीएल, सामान्य-2, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण, लोक सूचना अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन का
प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने अपर कलेक्टर आईएएस श्री अजय देव शर्मा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला
पंचायत का प्रभार, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना आईएएस को तहसील उज्जैन नगर, ग्रामीण, कोठी
महल, महिदपुर, घट्टिया, तराना, झारड़ा एवं माकड़ोन क्षेत्राधिकार अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का
निराकरण, राजस्व प्रकरणों में नामांकन, सीमांकन, बटांकन एवं डायवर्शन आदि, समस्त प्रकरणों का
निराकरण का प्रभारी नियुक्त किया है।
अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कुमार कवचे को तहसील खाचरौद, नागदा एवं बड़नगर क्षेत्राधिकार
अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। अपर
कलेक्टर श्री अनुकूल जैन को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का प्रभार सौंपा है।