top header advertisement
Home - उज्जैन << कोटि तीर्थ महाकाल शिप्रा चंद्रभागा चंद्रकेसरी का जल लेकर उप यात्राएं संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा में हुई सम्मिलित उज्जैन शहर में दो स्थान पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये यात्रा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री माखन सिंह, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए

कोटि तीर्थ महाकाल शिप्रा चंद्रभागा चंद्रकेसरी का जल लेकर उप यात्राएं संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा में हुई सम्मिलित उज्जैन शहर में दो स्थान पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये यात्रा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री माखन सिंह, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए


उज्जैन एक अगस्त। मंगलवार को सुबह 10.30 बजे मंगलनाथ रोड स्थित मौनतीर्थ आश्रम से
संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता का आगाज हुआ। मौनतीर्थ से यात्रा होती हुई
मंगलनाथ रोड खाकचोक पर संत रविदास आश्रम पर पहुंची। आश्रम पर संत रविदास जी की यात्रा के
उद्देश्य पर जनसंवाद का आयोजन किया गया जिसमे भारी मात्रा में लोगो ने भाग लिया। जनसंवाद
के पूर्व अतिथियों के द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। मंच पर महाकालेश्वर मंदिर के गादीपति
महंत श्री विनीत गिरिजी महाराज, महंत श्री आनंद जीवनदासजी महाराज, गादीपति स्वामिनारायण
आश्रम, श्री माखन सिंह अध्यक्ष तीर्थ मेला प्राधिकरण, डॉ.सत्यानारायण जटिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व
सांसद, डॉ.मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री, श्री विभाष उपाध्याय यात्रा संयोजक एवं उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश
जनअभियान परिषद, श्री पारस जैन पूर्व मंत्री एवं विधायक, श्री मुकेश टटवाल महापौर, श्रीमती कलावती
यादव सभापति नगर निगम, श्री रमेशचंद्र शर्मा अध्यक्ष राज्य कर्मचारी आयोग, श्री चिंतामणि
मालवीय पूर्व सांसद, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अशोक प्रजापत, श्री राजेंद्र भारती, श्री
विशाल राजोरिया, श्री संजय अग्रवाल, श्री चरणजीत सिंह गिल, श्री मुकेश यादव नगर यात्रा संयोजक,
श्री भगवान सिंह यात्रा सह संयोजक, श्री सोनू गहलोत पूर्व सभापति, श्री सुरेश गिरि नगर यात्रा

समन्यवक, श्री राजेंद्र शर्मा गुरुजी, श्री राम पुजारी, श्री प्रताप सिंह कलोसिया मुख्य वक्ता, श्री संतोष
वर्मा उपस्थित थे। यात्रा में सहयोग प्रदान करने में सुश्री विनीता शर्मा, श्री विज्जु कुशवाह, श्री धनंजय
शर्मा, श्री मुक्तक गोस्वामी, श्री शानू मेहता, श्री जितेन्द्र परमार, श्री कमल त्रिवेदी, पार्षदगण गण,
अधिकारीगण, मप्र जनअभियान के नवांकुर संस्था, परामर्शदाता, BSW, MSW के विद्यार्थी, नगर एवं
मंडल पदाधिकारियों आदि ने अपनी भूमिका निभाई।।
श्री रविदास जी के मंदिर के निर्माण के लिए महाकाल मंदिर के गादीपति के द्वारा कोटितीर्थ
का जल भी अर्पित किया गया। इसके साथ ही चंद्रकेसरी और चंद्रभागा नदी का जल भी अर्पित किया
गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्यवक जनअभियान परिषद द्वारा
किया गया। इसके पश्चात यात्रा पिपली नाका होते हुए गुरुगादी का स्वागत भजन व पादुका का
पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात यात्रा जीवाजीगंज थाना, खजूरवाली मस्जिद, निकास चौराहा,
नई सड़क, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा माता, टॉवर, शहीद पार्क, फ्रीगंज गुरुद्वारा, उज्जैन सिख
समाज द्वारा रथ तैयार कर समरसता यात्रा का स्वागत गुरुद्वारा ऊपर चरण पादुका को लेकर पूजन
अर्चन के साथ समाज द्वारा समरसता यात्रा को सम्मान दिया गया। पवासा रघुनंदन गार्डन में
जनसंवाद का आयोजन किया गया सभा में पूज्य संत महंत काशीदासजी महाराज डॉ.मोहन यादव
उच्च शिक्षा मंत्री विधायक दक्षिण, डॉ.सत्यनारायण जटिया, श्री मुकेश टटवाल महापौर, श्रीमती
कलावती यादव सभापति नगर निगम, श्री विवेक जोशी नगर जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह
बोरमुंडला, श्री विशाल राजोरिया, श्री संजय अग्रवाल, श्री हर्षवर्धन सिंह, श्री जयंतराव गरुड़, श्री अमर
आप्टे के साथ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र पाटपाला, हरसोदन, ताजपुर व बेरखेड़ी पहुंची।

Leave a reply