top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में दिखा हरि-हर मिलन का भव्य नजारा

उज्जैन में दिखा हरि-हर मिलन का भव्य नजारा


शाम करीब 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर से बाबा महाकाल की सवारी शुरू हुई। यहां कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद जी ने सवारी की पूजा-अर्चना की।

सशस्त्र सुरक्षाबलों ने बंदूकों से बाबा महाकाल को सलामी दी। इसके बाद राजाधिराज महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकले। एसपी सचिन शर्मा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह तीनों घोड़े पर बैठकर सवारी के आगे चले।

सावन के चौथे सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की भव्य सवारी निकली। चांदी की पालकी में सवार बाबा महाकाल ने उमा महेश के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। सवारी में लाखों श्रद्धालु उमड़े। जगह-जगह सवारी का स्वागत हुआ। सवारी के दौरान सबसे खास नजारा गोपाल मंदिर पर दिखा। यहां हरि से हर का मिलन हुआ।

सवारी के दौरान इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। ड्रोन से सवारी मार्ग की निगरानी की गई। एक हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। जो पूरे मार्ग में सवारी के साथ चले। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भी तैनात की गई।बाबा महाकाल की सवारी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जगह-जगह बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया गया। सवारी के स्वागत के लिए जगह-जगह रंगोली बनाई गई। शाम करीब 5:45 बजे सवारी शिप्रा नदी के घाट पर पहुंची। यहां बाबा महाकाल का अभिषेक किया गया। इसके बाद सवारी गोपाल मंदिर पर पहुंची। यहां हरि-हर मिलन के बाद सवारी वापस महाकाल मंदिर के लिए रवाना हो गई। करीब 8 बजे सवारी महाकाल मंदिर पहुंची। यहां भगवान महाकाल का पूजन किया गया।

गोपाल मंदिर पर हुआ हरि-हर मिलन

बाबा महाकाल की सवारी जैसे ही गोपाल मंदिर पहुंची। पूरा माहौल हरि और हर के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग की गई थी।

Leave a reply