top header advertisement
Home - उज्जैन << 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा हेतु विधायक कप के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी

13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा हेतु विधायक कप के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी


उज्जैन 31 जुलाई। जिला खेल अधिकारी श्री ओपी हरोड़ ने बताया कि उज्जैन जिले की सात
विधानसभा क्षेत्रों में विधायक कप के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अगस्त तक
किया जायेगा। विधायक कप 2023-24 में भाग लेने के लिये खिलाड़ी को सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र
के निवासी होने से सम्बन्धित दस्तावेज की छायाप्रति आयोजन प्रभारी को जमा कराना होगी। नागदा-
खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला खेल अधिकारी कार्यालय की सुश्री सपना कछवाय, महिदपुर
के लिये सुश्री रागिनी टांक, तराना के लिये श्रीमती शानू मकवाना, घट्टिया के लिये श्री बलवीर सिंह
पंवार, उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण के लिये श्री मोहनलाल बंबोरिया और बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के लिये
श्री नंदकिशोर खटोरिया से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply