संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता यात्रा का केबिनेट मंत्री श्री पटेल ने चरण पादुका का पूजन कर किया स्वागत
उज्जैन 28 जुलाई। प्रदेश मे संत शिरोमणी गुरुदेव रविदास जी समरसता यात्रा ने गुरूवार की
शाम को बड़वानी जिले में प्रवेश किया। इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने चरण
पादुका का पूजन-अर्चन कर चरण पादुका को सिर पर रख कर यात्रा का जिले में प्रवेश के दौरान
स्वागत किया। संत रविदास महाराज की यात्रा का रात्रि विश्राम बड़वानी में होगा।
प्रदेश मे संत शिरोमणी गुरुदेव रविदास जी समरसता यात्रा 25 जुलाई 2023 से 5 स्थानो
यथा नीमच, माण्डव जिला धार, श्योपुर, बालाघाट एवं सिंगरोली से प्रारंभ हुई है। बडतुमा सागर में
12 अगस्त 2023 को मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। धार जिले से प्रारंभ हुई यात्रा ने बड़वानी
जिले में प्रवेश किया है। यात्रा का उदेश्य संत शिरोमणी गुरूदेव रविदास के विचारो का प्रवर्तन करना
तथा सांकेतिक रूप से प्रदेश के ग्रामों की मिट्टी एवं 313 नदियों का जल एकत्र कर बड़तूमा सागर मे
मंदिर निर्माण के लिए सौंपा जाएगा।
28 जुलाई को यात्रा का मार्ग
शुक्रवार 28 जुलाई को समरसता यात्रा बड़वानी नगर के पुराना कलेक्ट्रोरेट, महालक्ष्मी गेस्ट
हाउस, झण्डा चोक, रणजीत चोक, मोटी माता मंदिर, पुराना मटन मार्केट, मांगलिक भवन रैदास मार्ग,
वाल्मिकी बस्ती मे जन संवाद होगा। उसके बाद यात्रा ग्राम तलुन की ओर प्रस्थान करेगी। ग्राम
तलुन, धनोरा बसाहट, बोरलाय, अंजड, बिल्वा, राजपुर में यात्रा का स्वागत किया जायेगा। राजपुर होते
हुए यात्रा पलसुद पहुँचेगी जहाँ जन-संवाद कार्यक्रम के बाद यात्रा सेन्धवा के लिए प्रस्थान करेगी,
सेन्धवा मे रात्रि विश्राम होगा।
यात्रा के दौरान श्री ओम सोनी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह
रघुवंशी, एसडीएम बड़वानी श्री शक्तिसिंह चौहान, जन-अभियान परिषद की जिला समन्वयक सुश्री
ज्योति वर्मा सहित जन-प्रतिनिधि पूर्व विधायक श्री भूपेन्द्र आर्य, श्री सुभाष जोशी, श्री भगवती प्रसाद
शिंदे, श्री विकास यादव, श्रीमती अभिलाषा सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।