top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘गर्वी गुजरात’ एम्पोरियम की प्रदर्शनी लगाई जायेगी

‘गर्वी गुजरात’ एम्पोरियम की प्रदर्शनी लगाई जायेगी


उज्जैन 28 जुलाई। गुजरात स्टेट हैण्डलूम और हैंडीक्राफ्ट विकास निगम द्वारा ‘गर्वी गुजरात’
एम्पोरियम की प्रदर्शनी श्रावण मास में महाकाल लोक में आने वाले दर्शनार्थियों के लिये लगाई
जायेगी। यहां गुजरात के हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट के आर्टिजंस प्रदर्शित किये जायेंगे। इस सिलसिले में
आज गर्वी गुजरात एम्पोरियम के लिये गुजरात स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक
श्री ललित नारायण सिंह सांडू (आईएएस) ने कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और निगम आयुक्त श्री
रोशन कुमार सिंह से मुलाकात की। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में उपयुक्त स्थल चयन हेतु आवश्यक
कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये हैं।

Leave a reply