आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित होंगे
उज्जैन 28 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ‘मेरी माटी मेरा
देश’ कार्यक्रम इस वर्ष 9 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान देशभर में आयोजित किया
जायेगा। लगभग 7 हजार 500 खण्डों से चयनित युवा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर जुटेंगे।
अगले महीने आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में युवा अपने राज्यों के ग्राम पंचायतों
या सभी गांवों की मिट्टी अपने साथ लेकर आयेंगे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत
विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। केन्द्र
सरकार के ग्रामीण विकास, संस्कृति विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा
आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में उज्जैन एनआईसी से कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं नगर
निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह शामिल हुए।