top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले में सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा 30 जुलाई से 2 अगस्त तक निकाली जायेगी जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने यात्रा की तैयारियों के बारे में समीक्षा की

उज्जैन जिले में सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा 30 जुलाई से 2 अगस्त तक निकाली जायेगी जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने यात्रा की तैयारियों के बारे में समीक्षा की


उज्जैन 28 जुलाई। उज्जैन जिले में सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा 30 जुलाई से
2 अगस्त के बीच निकाली जायेगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर आज जनअभियान परिषद के
उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री
कुमार पुरुषोत्तम, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, एडीएम श्री
अनुकूल जैन सहित सम्बन्धित जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में बड़नगर, नागदा, महिदपुर एवं उज्जैन में जन संवाद
कार्यक्रम होंगे तथा बड़नगर, नागदा एवं उज्जैन में रात्रि विश्राम होगा। सन्त रविदास जन-जागरण
यात्रा में लगभग 100 व्यक्ति यात्रा के साथ चलेंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों से मिट्टी संग्रहण
किया जायेगा व प्रत्येक तहसील की नदियों का जल संग्रहित कर एकत्रित किया जायेगा। यात्रा के
दौरान रात्रि विश्राम वाले स्थानों पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक तहसील के एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ को सौंपी है।
उल्लेखनीय है कि सन्त शिरोमणि श्री रविदास मन्दिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल का
संग्रहण एवं जन-जागरण 19 दिवसीय अभियान 25 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है, जो 12 अगस्त तक
चलाया जायेगा। उज्जैन संभाग में सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा रतलाम जिले के
विभिन्न स्थानों से होते हुए उज्जैन जिले में 30 जुलाई को आयेगी। उज्जैन जिले के बड़नगर में
पहुंचेगी। बड़नगर से यात्रा, नागदा आकर 31 जुलाई को विभिन्न स्थानों से निकलकर उज्जैन तराना
विकास खण्ड में आयेगी। एक अगस्त को तराना के विभिन्न ग्रामों से होते हुए घट्टिया में प्रवेश
करेगी। घट्टिया से यात्रा निकलकर 2 अगस्त को महिदपुर विधानसभा के तनोड़िया होते हुए आगर
जिले में यात्रा प्रस्थान करेगी। तत्पश्‍चात अन्य जिलों में यात्रा जायेगी।

Leave a reply