top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘ओएमजी-2’ पर महाकाल मंदिर के पुजारियों द्वारा दूसरी बार आपत्ति जताई गई हैं

‘ओएमजी-2’ पर महाकाल मंदिर के पुजारियों द्वारा दूसरी बार आपत्ति जताई गई हैं


उज्जैन- हाल ही में आने वाली अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म ‘ओएमजी-2’ पर महाकाल मंदिर के पुजारियों द्वारा दूसरी बार आपत्ति जताई गई हैं। इस फिल्म पर पुजारियों का कहना हैं कि इस फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्यों को तुरंत हटा दिया जायें। फिल्म को अगर ए सर्टिफिकेट दिया गया और अश्लीलता के साथ-साथ महाकाल मंदिर के शॉट दिखायें गये तो इसका देशभर में फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा होगा। 11 जुलाई को ओ माय गॉड-2 का टीजर रिलीज हुआ था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगाते हुए फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा था। सेंसर बोर्ड के इस एक्शन पर 18 जुलाई को पुजारियों ने कहा था कि अच्छा होगा कि पहले से आपत्तिजनक शॉट्स- डायलॉग्स हटा दिए जाने चाहिए। 

Leave a reply