पेट्रोल पंप पर चाकू मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस व नगर निगम की टीम इनके मकान तोड़ने के लिए मकानों की नपती करने आरोपियों के घर पहुंची गई
उज्जैन- उज्जैन नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप पेट्रोल पंप पर तीन दिन पहले मक्सी रोड निवासी लोकेश पिता अनिल बाथम को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारे गए थे। चाकू मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस व नगर निगम की टीम इनके मकान तोड़ने के लिए मकानों की नपती करने आरोपियों के घर पहुंची गई। ढोल बजवाते हुए पुलिस आरोपियों के घर पर पहुंची तो देखने के लिए मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। पुलिस व नगर निगम की टीम इनके मकान तोड़ने के लिए मकानों की नपती करने आरोपियों के घर पर पहुंची तो घरवाले बुरी तरह से घबरा गए व पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों से मकान नहीं तोड़ने की मिन्नतें करने लगे। राजीवरत्न कॉलोनी में रहने वाले शानू उर्फ जग्गा, भय्यू भाट तथा मदन ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी आगे-पीछे करने की बात को लेकर युवक पर चाकू से चार बार वार किए थे। जो गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इंदौर में उपचार चल रहा हैं। आरोपियों के घर वाले शाम तक नीलगंगा थाने पर ही बैठे रहे। कहने लगे कि मकान मत तोड़ो। उनसे थाना प्रभारी तरुण कुरील ने कहा कि तुम लड़कों को हाथ में चाकू-छूरे दे रहे हो। उन पर नियंत्रण नहीं है तो खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा। टीआई कुरील ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नपती करा ली हैं। ऊपर से जैसा आदेश वरिष्ठ स्तर पर मिलेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।