top header advertisement
Home - उज्जैन << एफपीओ को बढ़ावा देने हेतु ओनडीसी पोर्टल का शुभारम्भ

एफपीओ को बढ़ावा देने हेतु ओनडीसी पोर्टल का शुभारम्भ


उज्जैन 27 जुलाई। भारत सरकार की पीएम किसान एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रत्यक्ष आय सहायता प्रदान करना है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा एफपीओ को बढ़ावा देने हेतु ओनडीसी पोर्टल का शुभारम्भ सीकर (राजस्थान) में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया, जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन में किया गया। इसमें जिले के विभिन्न विकास खण्डों में गठित एफपीओ विशेष रुप नाबार्ड के सहयोग से ग्रेसिम एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा गठित झांझाखेडी किसान उत्पादक कं.लि. नागदा, तिलकेश्वर एफपीसी तराना, सदभावना माकडोन एफपीसी तराना के बीओडी एवं मेम्बर फार्मर तथा स्वयं सेवी संस्था बाएफ लाइव्लीहुड्स एवं सॉलीडरीडाट के प्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन, एफपीओ के लिए ओएनडीसी (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क), डीएमपी (संदेह निगरानी पोर्टल), पीएम किसान के तहत प्रश्नों के समाधान के लिए एआई चैटबॉट, उच्च नाइट्रोजन उपयोग दक्षता के लिए एससीयू (सल्फर लेपित यूरिया-यूरिया गोल्ड) का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात् गजाला खान द्वारा चेट जीपीटी के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण कर इसके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। एफपीओ के लिये डिजिटल कामर्स के लिये ओपन नेटवर्क के बारे में डॉ.मोनी सिंह द्वारा एफपीओ को लिंक करने तथा उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। खरीफ फसलों में सम-सामायिक कीट प्रबन्धन विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण देते हुए कीट क्षतिग्रस्त लक्षण, पहचान व रासायनिक कीटनाशक प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी डॉ.डीके सूर्यवंशी द्वारा दी गई। नाईट्रोजन उपयोग क्षमता बढ़ाने हेतु सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) की विशेषता, पहचान, प्रतिशत मात्रा व फसलों पर प्रभाव व संतुलित दर की परिचर्चा पर श्री राजेन्द्र गवली द्वारा की गई। श्री अन्न (मोटा अनाज) सस्य प्रबन्धन व उसकी पोष्टिकता मूल्य, प्रचलित किस्म आदि की विस्तृत जानकारी डॉ.आरपी शर्मा वरिष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा दी गई। इस अवसर पर बाएफ लाइव्लीहुड्स के श्री जेएल पाटीदार रीजनल इंचार्ज मालवा रीजन, श्री पीके कुशवाह प्रोजेक्ट लीडर, श्री महेश लोधी, सॉलीडरीडॉट के श्री हेमेन्द्र आर्य, श्री सत्यम मण्डलोई, कृपा वेलफेयर सोसायटी की महिलाएं तथा कृषि, उद्यानिकी एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.डीएस तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा आभार प्रदर्शन डॉ.एसके कौशिक द्वारा ज्ञापित किया गया।

Leave a reply