top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएमएचओ डॉ.पिप्पल ने सिविल अस्पताल नागदा में बैठक ली

सीएमएचओ डॉ.पिप्पल ने सिविल अस्पताल नागदा में बैठक ली


उज्जैन 27 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं योजनाओं की समीक्षा हेतु विकासखण्ड नागदा-खाचरौद की विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन गत दिवस सिविल अस्पताल नागदा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में डॉ.एस.के.सिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1, डॉ.के.सी.परमार जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2, डॉ.एस.के.अखण्ड जिला स्वास्थ्य अधिकारी-3, डॉ.रेणुका डामोर जिला क्षय अधिकारी, डॉ.रौनक एल्ची नोडल अधिकारी आरबीएसके, डॉ.शिवराज कौशल बी.एम.ओ. नागदा-खाचरौद, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर श्री पुरुषोत्तम परमार, डॉ.आदित्य माथुर ऐपिडिमियोलॉजिस्ट, सुश्री परविन्दर बग्गा एमएण्डई अधिकारी, श्रीमती विनीशा सोलंकी डी.ई.आई.एम. आरबीएसके, श्री अनस कुरेशी जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, सुश्री साक्षी शर्मा एमएण्डई अधिकारी, डॉ.राज शर्मा सी.पी.एच.सी.सलाहकार, बी.ई.ई., बी.पी.एम., बी.सी.एम., सी.एच.ओ., सुपरवाईजर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सहित विकासखण्ड नागदा-खाचरौद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

      समीक्षा बैठक में डॉ.पिप्पल ने निर्देश दिये कि विकासखण्ड नागदा-खाचरौद में विभाग के सूचकांक में शत-प्रतिशत उपलब्धी आवश्यक है। अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही न बरतें। सभी को मुख्यालय पर रहकर कार्य सम्पादित करें। सेक्टर मेडिकल ऑफिसर व सुपरवाईजर नियमित रूप से कार्यो की मॉनीटरिंग करें एवं इसकी समीक्षा कर रिपोर्ट भेजें। अनमोल पोर्टल पर ए.एन.सी. पंजीयन और एन.सी.डी. स्क्रीनिंग शत-प्रतिशत करें। वर्तमान में चलाये जा रहे दस्तक अभियान के अन्तर्गत चिन्हित कुपोषित बच्चे व गंभीर एनीमिक बच्चों को रैफरल तथा उपचार प्रदान करवायें। साथ ही वर्तमान में चलाये जा रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सी.एच.ओ., सुपरवाईजर सहित संबंधित कर्मचारी को सपोर्टिव सुपरविजन ऐप के माध्यम से सर्वे का सत्यापन करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत प्रगति पूर्ण करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

 

Leave a reply