मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त को किया जायेगा राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित होगी
उज्जैन 27 जुलाई। फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अन्तर्गत
मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त को किया जायेगा। आयोग के निर्देश अनुसार प्रारूप
प्रकाशन के तहत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक इसी दिन 2 अगस्त को
शाम 4 बजे सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। अपर
कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस सम्बन्ध में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के
जिला अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किये हैं। आयोग के निर्देश
अनुसार प्रकाशन दिनांक को ही मतदाता सूची की एक नि:शुल्क प्रति राजनैतिक दलों को उपलब्ध
कराई जाना है। राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि मतदाता सूची जिला कार्यालय से
प्राप्त करें।