स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश अपर कलेक्टर श्री मीना ने जिला अधिकारियों की बैठक ली
उज्जैन 27 जुलाई। अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की
तैयारियों के सम्बन्ध में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्य समारोह की आवश्यक व्यवस्थाएं
करने के निर्देश दिये। उन्होंने वीसी के माध्यम से जिले की समस्त तहसीलों के अनुविभागीय
अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गरिमामय रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां की जाये।
बैठक में निर्देश दिये कि 14 अगस्त की रात्रि से सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर
रोशनी की व्यवस्था सम्बन्धित विभाग के अधिकारी करें। शासकीय कार्यालय भवनों पर रोशनी की
व्यवस्था की जाये।
अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बैठक में मुख्य समारोह के स्थल व्यवस्था, टेन्ट एवं
फर्नीचर, ध्वनि विस्तारक यंत्र, मंच की साज-सज्जा, संचालन एवं राष्ट्रीय ध्वज, विद्युत, खुली जीप,
चिकित्सा, पेयजल, यातायात, आमंत्रण, मीडिया, लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान, पुरस्कार वितरण
आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में एडीएम श्री
अनुकूल जैन, एसडीएम श्री कृतिका भीमावद, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गरिमा रावत तथा जिला
अधिकारीगण उपस्थित थे।