top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले में सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा 30 जुलाई से 2 अगस्त तक निकाली जायेगी एडीएम ने सम्बन्धित तहसीलों के अधिकारियों को यात्रा की सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिये

उज्जैन जिले में सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा 30 जुलाई से 2 अगस्त तक निकाली जायेगी एडीएम ने सम्बन्धित तहसीलों के अधिकारियों को यात्रा की सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिये


उज्जैन 27 जुलाई। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अनुकूल जैन ने अधिकारियों की बैठक
लेकर सम्बन्धित तहसीलों के अधिकारियों से कहा है कि संत शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा
उज्जैन जिले की तहसीलों में निकलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि यात्रा की
सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। यात्रा का अपनी-अपनी तहसीलों में व्यापक प्रचार-प्रसार
कराया जाये।
उल्लेखनीय है कि सन्त शिरोमणि श्री रविदास मन्दिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल का
संग्रहण एवं जन-जागरण 19 दिवसीय अभियान 25 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है, जो 12 अगस्त तक
चलाया जायेगा। उज्जैन संभाग में सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा रतलाम जिले के
विभिन्न स्थानों से होते हुए उज्जैन जिले में 30 जुलाई को आयेगी। उज्जैन जिले के बड़नगर में
पहुंचेगी। बड़नगर से यात्रा, नागदा आकर 31 जुलाई को विभिन्न स्थानों से निकलकर उज्जैन तराना
विकास खण्ड में आयेगी। एक अगस्त को तराना के विभिन्न ग्रामों से होते हुए घट्टिया में प्रवेश
करेगी। घट्टिया से यात्रा निकलकर 2 अगस्त को महिदपुर विधानसभा के तनोड़िया होते हुए आगर
जिले में यात्रा प्रस्थान करेगी। तत्पश्‍चात अन्य जिलों में यात्रा जायेगी।

Leave a reply