शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने ही साथ काम करने वाले दोस्त की हत्या कर दी
उज्जैन- उज्जैन के भाटपचलाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। शराब के नशे में अपने ही दोस्त की पत्थर से सर कुचलकर हत्या कर दी। घटना गाँव अंतलवास की बताई जा रही हैं। यहाँ विवाद दो दोस्तो मे हुआ था। विवाद इतना बड़ा की एक दोस्त ने दुसरे पर पत्थर से सर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। भाटपचलाना का रहने वाला बनेसिंह मजदूरी का काम करता हैं। वह नागदा की मजदूरों की सराय में काम के लिए जाता हैं। अपने साथ एक मिस्त्री दोस्त को काम दिलाने के लिए लेकर आया था। दोनों ने काम खत्म करने के बाद साथ में शराब पी। इसी दौरान विवाद हो गया। और विवाद के दौरान बनेसिंह ने मिस्त्री को पत्थर उठाकर सिर में वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बनेसिंह ने घर पर आकर अपने पिता को घटित घटना बताई तो उसके पिता उसे थाने लेकर आए गए और पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बनेसिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं। और मामले की जांच में जुट गई।