आईजी संतोष कुमार सिंह ने शाजापुर में पदस्थ रवि सेंगर को किया निलंबित
महाकाल की सवारी के दौरान श्रद्धालुओं के साथ पुलिसकर्मी, पंडितों व तथा वालिंटियरों द्वारा जो अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम को पुलिस कंट्रोल पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। हेमंत सिंह चौहान, छोटू बना समेत करीब 20 से 25 लोग एसपी कार्यालय के बाहर परिसर में ही हड़ताल पर बैठ गए। समझाने पर भी वे नहीं उठे तो रात को आरआई रंजीतसिंह बल के साथ यहां पहुंचे। हवाला दिया कि कंट्रोल रूम परिसर में हड़ताल पर नहीं बैठ सकते, आप बाहर धरना दीजिए। इस बात पर काफी विवाद हुआ तथा आरआई ने जेल वाहन तक बुलवा लिया। बाद में प्रतिनिधि मंडल बाहर धरने पर बैठने को तैयार हुआ। इधर एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि सवारी में जो पुलिसकर्मी धकेलते दिखाई दे रहा है वह शाजापुर में पदस्थ है। संबंधित पुलिस अधीक्षक को अवगत करा चुके है। देर रात तक चले इस धरने से पुलिस महकमा सकते में आया और आई जी उज्जैन रेंज के द्वारा रात को शाजापुर में पदस्थ पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया वही रात को ही धरना भी ख़त्म कर दिया गया वही साथ ही आने वाली महाकाल की सवारी में भी व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया है