सोयाबीन में तेजी नहीं, सुबह 50 रुपए बढ़ रहे, दोपहर को 50 रुपए घट रहे
सोयाबीन में सुबह 50 रुपए की तेजी और दोपहर में 50 रुपए की मंदी आ रही है। यह क्रम पिछले दो दिन से चल रहा है। मंडी में आवक कमजोर होने से तेजी-मंदी का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। सुबह प्लांट्स के खरीदी भाव 5175 रुपए बोले गए, दोपहर में 50 रुपए घटाकर 5125 रु. कर दिए। सोयाबीन कारोबारी नीतेश अग्रवाल ने बताया फिलहाल लाभ वाला व्यापार नहीं हो रहा है। आढ़त वाले और प्लांट वाले ही खरीदी कर रहे हैं। मंडी में 2838 बोरी की आवक हुई। भाव 4940 से 5038 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
लोकवन गेहूं में 3500 भाव की संभावना- गेहूं लोकवन में बीज कारोबारियों की सक्रियता से एकतरफा तेजी बनी हुई है। लंबे समय से मंडी नीलाम में लोकवन 3000 बिक रहा आगे 3500 रुपए और बीज वाला 4000 रुपए बिकने की संभावना बताई जा रही वालों को 300 से 400 रुपए क्विंटल की कमाई का मौका आसानी से मिलेगा। नीलाम में लोकवन गेहूं 3070 प्रति क्विंटल बिका।