top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह् लगाता महाकाल सवारी का वायरल वीडियो

प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह् लगाता महाकाल सवारी का वायरल वीडियो


उज्जैन- उज्जैन में एक बीस सेकेण्ड का वीडियो वायरल हो रहा है, ये वीडियो है महाकाल की सवारी का। वीडियो में शुरुआत में साफ़ दिख रहा है भीड़ का नजारा और उसमे लिखा गया है, कि बारिश के बावजूद भी लोग बाबा की पालकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है । वीडियो के तीसरे सेकंड में लिखा है निःशब्द और वीडियो में दिख रहा है कि एक श्रद्धालु को भीड़ से युवक धक्का दे रहा है, वही ये लिखा है की पालकी को सुरक्षा देना आपका काम है। परन्तु श्रद्धालुओं से ऐसा व्यवहार करना बेहद गलत है। व्यक्ति तीन-चार घंटो से अपने पालनहार का इन्तजार करता है और उसे दर्शन के बदले ये सब मिलता है और बाहर से आये श्रद्धालुआें के सामने छवि भी खराब होती है ...फिर लिखते है कम से कम उम्र का लिहाज तो कर लिया करो। पालकी के छठे सेकंड में सुरक्षाकर्मी युवक को धक्का देता दिखाई देता है, वही पालकी के साथ चल रहे पंडित भी अभद्र तरीके से हटाते दिख रहे है चांटा मार रहे है फिर आगे वही तरीका। गलत तरीके से हटाना, दूर करना इस वीडियो में अशोभनीय लग रहा है। एक बड़े पंडित के पुत्र जो सोशल मीडिया पर बेहद फेमस है वे भी खुद धक्का दे रहे है। इसके बाद एक पुलिसकर्मी लगातार एक भक्त को दो चांटे मारते नजर आ रहा है। आखिर में एक बुजुर्ग आदमी को भीड़ से धकेलता सुरक्षाकर्मी दिख रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर प्रशासन की छवि पर बाट लगा दी है। सवारी को इवेंट बनाना और लोगों को पालकी से दूर रखना कहीं न कहीं महाकाल के भक्तां के साथ छलावा है, पालकी निकलती है दर्शन देने, लेकिन पालकी को कतिपय लोगां द्वारा आम भक्तां से दूर कर दिया गया है। साथ ही कुछ खास जगहों पर पालकी रूकती है, लेकिन बीच में आम भक्तों को दिखना तो दूर दर्शन भी दुर्लभ हो जाता है। प्रशासन हर बार बड़ी-बड़ी बाते करता है, लाखां की संख्या में श्रद्धालु आते है, लेकिन क्या प्रशासन उनकी व्यवस्था करने में कामयाब रहा ? क्योंकि पालकी निकालना मकसद न होकर लोगों को पालकी के दर्शन भी होना चाहिए। उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद शहर में लाखों लोग आते है, ऐसे में वे चाहते है कि बाबा के दर्शन हो। जिसके लिए प्रशासन माकूल व्यवस्था करें लेकिन प्रशासन का ये अंदाज शायद उज्जैन की छवि को धूमिल करता है। इस वीडियो में पूरे भारत में महाकाल मंदिर की छवि को ठेस पहुँचाई है। वर्ष में एक बार निकलने वाली महाकाल महाराज की पालकी के सुगम दर्शन हो, ऐसी व्यवस्था होना चाहिए , नहीं तो उज्जैन आने वाले भक्त उज्जैन आने में सोचेंगे ।

Leave a reply