रेस्क्यू सेन्टर का प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं विधायक श्री जैन ने योजना के तहत नगर वन नौलखी का शुभारम्भ किया
उज्जैन 26 जुलाई। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विधायक श्री पारस जैन ने मक्सी
रोड स्थित नौलखी इको टूरिज्म पार्क के सामने भारत सरकार की नगर वन योजना के तहत
नवनिर्मित नगर वन नवलखी का विधिवत प्रवेश द्वार पर फीता काटकर शुभारम्भ किया और भ्रमण
हेतु नगरवासियों तथा पर्यटकों को समर्पित किया। कार्यक्रम में नगर वन नौलखी के ब्रोशर का
अनावरण किया। इस अवसर पर अतिथियों सहित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश
कुमार पाण्डेय, वन संरक्षक श्री एमआर बघेल ने विविध प्रकार के पौधों का रोपण किया और नगर
वन नवलखी में वन वाटिका, श्रीराम वन गमन पथ, स्पाइस गार्डन, सप्तऋषि वाटिका आदि का भ्रमण
कर अवलोकन किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि रेस्क्यू सेन्टर का प्रोजेक्ट
बनाया जाये। पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से नगर वन योजना के तहत अच्छे किये जा रहे कार्यों
की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि नगर वन योजना को
और बेहतर विकसित करने के लिये बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा
एवं इसे बचाने के लिये प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन पौधारोपण करते हैं।
कार्यक्रम में उप वन मण्डलाधिकारी श्री आफताब खान, महिला मण्डल प्रतिनिधि श्रीमती प्रीति गोयल,
दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण वन मण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन ने दिया और कहा कि भारत
सरकार की महत्वपूर्ण योजना नगर वन योजना है। देश के राज्यों के साथ किये गये विचार-विमर्शों में
यह बात निकलकर आई कि नगर पालिका की सीमा के भीतर वन भूमि है, वहां उक्त योजना को
विस्तारित करने का लक्ष्य है। बेहतर पर्यावरण और शहरी क्षेत्रों में जैव विविधता तथा शहरवासियों के
जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने का कार्यक्रम है। नगर वन योजना के तहत नगर वन नवलखी में
वृक्षों का चयन विविध प्रकार की प्रजातियों जिसमें प्रचुर जैव विविधता, फल देने वाले वृक्ष, औषधीय
प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है और निरन्तर किया जायेगा। डॉ.बिसेन ने कहा कि
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन भारत सरकार मंत्रालय के तहत शहरों के दुष्परिणामों से निपटने
सहित कार्बन स्टाक को अधिकतम करने के लिये वन गुणवत्ता बढ़ाने और वृक्षों के आवरण को बढ़ाने
पर जोर दिया जा रहा है। नगर वन योजना के कार्यान्वयन का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में नगर वन
विकसित करना है। कार्यक्रम का अन्त में आभार वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री
शशांक तिवारी ने माना।