उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने हितग्राहियों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये
उज्जैन 26 जुलाई। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को मक्सी रोड स्थित
पांड्याखेड़ी में प्रियदर्शिनी स्कूल में हितग्राहियों को नि:शुल्क नम्बर के चश्मे वितरित किये। जिन
हितग्राहियों को चश्मे वितरित किये गये हैं, उनका पहले नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर आंखों
की जांच करने के उपरांत नम्बर आने पर उन्हें नि:शुल्क चश्मे वितरित किये।
मंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम में कहा कि जन सेवा अभियान के अन्तर्गत हर वार्ड में इस तरह
के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आमजन की सेवा और उनके कष्टों का निवारण हम
सभी का उद्देश्य है। शासन द्वारा निरन्तर गरीब वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिये नवीन
योजनाएं लाई जा रही है। लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत अब बहनों को प्रतिमाह सम्मान राशि
मिल रही है। जिन बहनों ने उक्त योजना के अन्तर्गत अपने नाम नहीं जुड़वाये हों, वे बहनें मुख्यमंत्री
लाड़ली बहना योजना में नाम जुड़वाकर योजना का लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया। इस अवसर
पर डॉ.प्रभुलाल जाटवा, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री पर्वतसिंह जाट, श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव
आदि उपस्थित थे।