top header advertisement
Home - उज्जैन << बहनों के जीवन में खुशहाली, समृद्धि एवं स्वस्थ रहने की मंगलकामना की उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने सैंकड़ों बहनों से राखी बंधवाई बहनों को उपहार भेंट किये

बहनों के जीवन में खुशहाली, समृद्धि एवं स्वस्थ रहने की मंगलकामना की उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने सैंकड़ों बहनों से राखी बंधवाई बहनों को उपहार भेंट किये


उज्जैन 26 जुलाई। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव बुधवार को मक्सी रोड शंकरपुर
के वार्ड-40 में सैंकड़ों बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर उन्होंने बहनों के जीवन में खुशहाली,
समृद्धि एवं स्वस्थ रहने की मंगलकामना की। राखी बंधवाने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने
बहनों को उपहार भेंट किये। रक्षाबंधन कार्यक्रम में बहनों के चेहरों पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
के अन्तर्गत मिलने वाली राशि से मुस्कान दिखाई दे रही थी। बहनों को उपहार देने के पहले बहनों के
ऊपर पुष्पवर्षा कर बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में श्रावण माह चल रहा है। इस माह में
पवित्र रक्षाबंधन का पर्व आता है। कई वर्षों से यह कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के मान-सम्मान में वृद्धि की
है। आने वाले दिनों में निरन्तर विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
सरकार द्वारा आमजन के जीवन में खुशहाली और तरक्की लाने के लिये कई योजनाएं संचालित की
जा रही हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये भी निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। लाड़ली
बहना योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की जा
रही है। हम सबके लिये यह बड़े हर्ष की बात है। महिलाओं की आर्थिक स्थिति इससे सुदृढ़ होगी।
रक्षाबंधन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती जानीबाई सतीश राठौर, डॉ.प्रभुलाल जाटवा, श्री
पर्वतसिंह जाट आदि उपस्थित थे।

Leave a reply