top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर पालिका की बैठक में अमृत 2.0 योजनातर्गत पाला पर पार्क डेवलपमेंट, विभिन्न वार्डों में प्रस्तावित निर्माण कार्य की स्वीकृति

नगर पालिका की बैठक में अमृत 2.0 योजनातर्गत पाला पर पार्क डेवलपमेंट, विभिन्न वार्डों में प्रस्तावित निर्माण कार्य की स्वीकृति


बड़नगर- नगर पालिका की बैठक में अमृत 2.0 योजनातर्गत पाला पर पार्क डेवलपमेंट, नगर के विभिन्न वार्डों में प्रस्तावित निर्माण कार्य की स्वीकृति, दीनदयाल रसोई कार्य योजना अंतर्गत स्वीकृति, रेन बसेरा बनाए जाने की स्वीकृति, नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे जल प्रदाय के वाल चेंबर निर्माण की स्वीकृति, नगर के विभिन्न बगीचों के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति, नामांतरण आदि प्रकरणों की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष एवम स्वास्थ एवं स्वच्छता सभापति अनिता सतीश वर्मा, राजस्व सभापति नेहा शांतिलाल गोखरू, जल सभापति अजय दोराया, सामान्य प्रशासन सभापति आनंद अनावड़िया सहित समस्त अधिकारिगण उपस्थित थे।

Leave a reply