top header advertisement
Home - उज्जैन << पार्श्वनाथ रहवासी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे

पार्श्वनाथ रहवासी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे


उज्जैन  प्रदेश का  पहला शहर जँहा पाश कॉलोनी के करोड़पति रहवासी बीजली पानी के लिए बैठे धरने पर ।।लाखो करोड़ो के मकान प्लाट  लिए ,,,बावजूद बिजली पानी के लिए वर्षो से तरस रहे,,,न कांग्रेस आ रही काम न भाजपा.देवास रोड स्थित कालोनी पार्श्वनाथ सिटी के रहवासी पिछले सात वर्ष से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।डेवलपर द्वारा विद्युत सब स्टेशन नहीं बनाने के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है। नगर निगम से पूर्णता प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद यहां विकास कार्य नहीं हुए हैं। पार्श्वनाथ रहवासी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे।।बिजली पानी सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग

Leave a reply