top header advertisement
Home - उज्जैन << जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में चयन हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त

जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में चयन हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त


उज्जैन 25 जुलाई। जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद (नागदा-खाचरौद) में कक्षा 6टी सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। इसमें उज्जैन जिले के विकास खण्ड खाचरौद, बड़नगर एवं महिदपुर के विभिन्न शासकीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं में कक्षा 5वी में अध्ययनरत अभ्यर्थी एवं इन्हीं विकास खण्ड के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की तिथि 10 अगस्त निर्धारित है। प्राचार्य श्री धीरेंद्र कुमार मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1.5.2012 से 31.07.2014  के मध्य होना अनिवार्य है। आवेदन नि:शुल्क समिति के वेब पोर्टल navodaya.gov.in पर उपलब्ध है एवं केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी प्रकार की सहायता के लिये 9826841268 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply