top header advertisement
Home - उज्जैन << सशस्त्र सेना झंडा दिवस-2021 में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर संभागायुक्त को सम्मान

सशस्त्र सेना झंडा दिवस-2021 में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर संभागायुक्त को सम्मान


उज्जैन 25 जुलाई। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसम्बर 2021 में उज्जैन संभाग के सभी जिलों में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने संभागायुक्त श्री संदीप यादव को प्रशंसा-पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया है। कमांडर नगेशचंद्र मालवीय (सेवा निवृत्त) जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा बताया गया कि उज्जैन संभाग के सभी सातों जिलों में झंडा दिवस-2021 में दिये गये लक्ष्य राशि 37 लाख 84 हजार के स्थान पर 43 लाख 73 हजार 962 का योगदान दिया गया। यह लक्ष्य का 115 प्रतिशत है। सम्मान की ट्राफी एवं प्रशंसा-पत्र राज्यपाल की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने आज संभागायुक्त को भेंट किया।

Leave a reply