top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा महाकाल की तीसरी सवारी धुमधाम से निकली, मुख्यमंत्री सपरिवार हुए शामिल

बाबा महाकाल की तीसरी सवारी धुमधाम से निकली, मुख्यमंत्री सपरिवार हुए शामिल


उज्जैन- बाबा महाकाल की तीसरी सवारी धुमधाम से निकली। बाबा महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पुरे परिवार के साथ शामिल। श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर भगवान बाबा महाकाल ने लाखों भक्तों को तीन रूप में दर्शन दिए। पालकी में श्री चन्द्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश तो गरुड़ के रथ पर शिव तांडव स्वरुप निकले। सर्व प्रथम भगवान महाकाल का षोडशोपचार से पूजन किया। इसके पश्चात भगवान की आरती की गई। सवारी निकलने के पूर्व सभा मंडप में पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने किया। सभा मंडप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार श्री चन्द्रमोलेश्वर भगवान का पूजन किया यहाँ पर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरि महाराज आदि भी पूजन में शामिल हुए। सभी ने पालकी को कांधा देकर नगर भ्रमण की ओर रवाना किया। सवारी में मुख्यमंत्री सपरिवार पैदल शामिल हुवे। मुख्यमंत्री ने महाकाल का ध्वज उठाया फिर जयकारे लगाते, मार्ग में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुवे निकले।

Leave a reply