top header advertisement
Home - उज्जैन << ढांचा भवन स्थित दारू गोदाम के पास पानी से भरे प्लाट में एक व्यक्ति का शव मिला, मृतक पास ही में रहता था

ढांचा भवन स्थित दारू गोदाम के पास पानी से भरे प्लाट में एक व्यक्ति का शव मिला, मृतक पास ही में रहता था


उज्जैन- उज्जैन में ढांचा भवन स्थित दारू गोदाम के पास पानी से भरे प्लाट में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर सुबह चिमनगंज थाना पुलिस पहुंची थी। मृतक के पुत्र पियुष ने बताया कि उसके पिता बहुत शराब पिते थे और शराब के आदी हो चुके थे। संभावना जताई जा रही हैं कि, रात में घर लौटते समय नशे में पानी में गिरे और उठ नहीं पाये होगें। मृतक की पहचान देवव्रत पिता हुकुमचंद मरमट के रूप में की गई। मृतक पानी से भरे प्लाट के समीप ही रहता था। परिजनों ने बताया कि घर में पिता-पुत्र के अलावा कोई नहीं रहता था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का  पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा हैं। परिजनों द्वारा बताया गया कि देवव्रत की पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी हैं। और घर में पिता और पुत्र दोनों ही रहते थे। 

Leave a reply