महिदपुर, खाचरौद व बड़नगर में 1 अगस्त को दीनदयाल रसोई शुरू होगी
उज्जैन 24 जुलाई। नागदा, महिदपुर, खाचरौद व बड़नगर में शीघ्र ही दीनदयाल रसोई प्रारम्भ
की जायेगी। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सभी नगरीय निकायों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है
कि वे दीनदयाल रसोई के लिये आवश्यक संसाधन, स्थान एवं संस्था का चिन्हांकन कर लें।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश पर जिला स्तर से नीचे बड़े कस्बों में भी दीनदयाल रसोई
का विस्तार किया जा रहा है। यहां पर न्यूनतम राशि में हितग्राहियों को भरपेट भोजन प्रदान किया
जायेगा।