top header advertisement
Home - उज्जैन << चोरी हुए वाहन की खुद ही तलाश कर वाहन चालक ने 2 दिनों में स्वयं ही अपनी ऑटो को खोज निकाला

चोरी हुए वाहन की खुद ही तलाश कर वाहन चालक ने 2 दिनों में स्वयं ही अपनी ऑटो को खोज निकाला


उज्जैन- चोरी हुए वाहन की खुद ही तलाश कर वाहन चालक ने 2 दिनों में स्वयं ही अपनी ऑटो को खोज निकाला, और बदमाश को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।  उज्जैन के तोपखाना निवासी जमील खान की आटो क्रमांक एमपी 13 आर 2675 को चोर 2 दो दिन पहले चुराकर ले गये थे। जमील खान ने ऑटो चोरी होने की शिकायत महाकाल थाना में की थी। शिकायत के बाद जमील खान ने स्वयं ही अपनी आटो की तलाश शुरू की और अपने परिचितों को अवगत चोरी की घटना से अवगत करते हुए। आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू की और टोल नाके तक के फुटेज खंगालें। इंदौररोड के टोल नाके पर लगे कैमरों में उसका ऑटो  दिखाई दे गया। उसने इंदौर में रहने वाले अपने परिचितों को जानकारी दी। 2 दिनों में जमील को पता चला कि आटो अरविंदो अस्पताल के पास खड़ा हैं। जमील इंदौर पहुंचा और ऑटो के साथ चोरी करने वाले चोर को भी मूसाखेड़ी इंदौर से पकड़ कर उज्जैन महाकाल थाने ले आया। पुलिस ने आटो और चोरी करने वाला पकड़ाने पर तत्काल मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसे रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। शहर में वाहन चोरी के बाद पुलिस कई दिनों तक प्रकरण दर्ज नहीं करती हैं। 

Leave a reply