top header advertisement
Home - उज्जैन << संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा के लिए बनाई गई प्रदेश टोली में महापौर भी शामिल हुए

संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा के लिए बनाई गई प्रदेश टोली में महापौर भी शामिल हुए


उज्जैन: संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा के लिए प्रदेश टोली का गठन किया गया है जिसमें उज्जैन शहर के महापौर श्री मुकेश टटवाल को भी शामिल किया गया है जो कि 25 जुलाई से 12 अगस्त तक मंदिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल संग्रहण एवं जन जागरण अभियान में शामिल होंगे साथ ही यात्राएं निकाली जाएगी।
       महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रविदास मंदिर के भूमि पूजन की आधारशिला रखी जाएगी इस हेतु प्रदेशभर से इस कार्य के लिए अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, मध्य प्रदेश शासन के मंत्रीगण, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सांसद, विधायक के साथ ही अन्य वरिष्ठ जनों को सम्मिलित किया गया है।
    इस प्रकार उक्त बनाई गई प्रदेश टोली में वरिष्ठ जनों को शामिल किया गया है जिसमें से उज्जैन शहर से महापौर श्री मुकेश टटवाल भी सम्मिलित हैं।
महापौर ने वितरित की निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश
  मध्यप्रदेश बेरवा सांस्कृतिक परिषद उज्जैन द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय मायापुरी वार्ड क्रमांक 17 में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निःशुल्क रूप से पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण समारोह में सम्मिलित होते हुए सामग्रियों का वितरण किया गया साथ ही महापौर द्वारा उपस्थित छोटे-छोटे प्रतिभावान बच्चों से चर्चा करते हुए शिक्षा के विषय पर बातचीत भी की एवं बताया गया कि अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षा के स्तर में आगे बढ़ना है ताकि आप सभी अपने माता-पिता एवं अपने सपनों को पूर्ण कर सकें इसी के साथ बच्चों को यह भी बताया गया कि स्वच्छता का भी विशेष रूप से ध्यान रखना है यदि आप सभी छोटे छोटे बच्चे जब अपने घरों में माता-पिता से स्वच्छता की बात करेंगे तो निश्चित ही उनमें भी स्वच्छता के प्रति एक जिम्मेदारी का अनुभव होगा।

Leave a reply