top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के तीसरे चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के तीसरे चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ


उज्जैन 22 जुलाई। प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश
द्वारा निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन द्वारा
आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के तृतीय चरण के दो दिवसीय
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गत दिवस किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के
मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रेक्षकों द्वारा 150 से अधिक राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया
जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि प्रशिक्षित होने के बाद मानवीय त्रुटि होने
की समस्या न्यूनतम हो जाती है। सभी प्रशिक्षण में अपना पूर्ण योगदान दें, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया
निर्विध्न पूर्ण हो सके।

जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर
(DMLT) और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ACLMT) को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही
पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग ऑफिसर को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला एवं
तहसील स्तर पर किया जाएगा। इससे पहले राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को भोपाल एवं इंडिया
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) दिल्ली में प्रशिक्षण दिया
गया।

 

Leave a reply