50 किलो वजनी भूखा अज़गर गांव में घुसा
महिदपुर के गाँव बरखेड़ा बुजुर्ग में 11 फ़ीट लम्बा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। सुचना पर वन विभाग की टीम ने गाँव में पहुंचकर अजगर को पकड़कर रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। गाँव में 11 फ़ीट विशाल अजगर को देखने के लिए भीड़ लग गई।
बरखेड़ा बुजुर्ग में ग्रामीण के घर के बाहर झाड़ियों में एक अजगर को देख ग्रामीण सहम गए। शिकार की तलाश अजगर गाँव में घुसा था तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सुचना पर वन विभाग की टीम में मदन सिंह मोहरे, दिलीप शेर, राजेश चौहान ने ग्रामीणो की मदद से अजगर को काबू कर एक बॉक्स में बंद कर दिया। अजगर की लंबाई लगभग 11 फिट से अधिक पाई व वजन 50 किलो से अधिक था। उसे बॉक्स में सुरक्षित रुप से रखकर देवास जिले के सिवनी अभ्यारण में छोड़ा गया। वन विभाग ने बताया अमुमन क्षेत्र मे अज़गर नहीं पाये जाते है क्षेत्र में अजगर मिलनें की 4 साल में दूसरी घटना है यहां अजगर अचानक कहा से आये है विभाग जानकारी जुटा रहा है। जब अजगर को पकड़ा तो टीम ने बताया कि उसका पेट खाली था। और सम्भवतः शिकार करने पहुंचा था। करीब 50 किलो वजनी अजगर को 4 लोगों ने मिलकर बॉक्स में रखा जिसका वीडियो सामने आया है।