साध्वी मंदाकिनी ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्मदाह किए जाने की चेतावनी दी
उज्जैन | पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने से नाराज साध्वी मंदाकिनी ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्मदाह किए जाने की चेतावनी दी है। साध्वी का कहना था कि शिवराज के राज में साधु-संतों की सुनवाई नहीं हो रही है। साध्वी ने आरोप लगाया कि उनके साथ चार-पांच दिन पहले कहारवाड़ी स्थित आश्रम में मारपीट की घटना हुई थी। इसकी शिकायत उन्होंने महाकाल थाने में की थी। पुलिस ने तीन संतों के खिलाफ मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया था। जबकि साध्वी का कहना है कि उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी, लेकिन पुलिस छेड़छाड़ की धारा में मामला दर्ज नहीं कर रही है। साध्वी ने बताया कि इस मामले में वह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल जाकर शिकायत कर चुकी है लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है। नाराज साध्वी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 24 घंटे में दोषी संतों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया तो मैं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवास के आगे आत्मदाह करूंगी।