top header advertisement
Home - उज्जैन << खुशियों की दास्तां-28 जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलेसिस से हो रहा सरिता के स्वास्थ्य मे सुधार

खुशियों की दास्तां-28 जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलेसिस से हो रहा सरिता के स्वास्थ्य मे सुधार


उज्जैन 21 जुलाई। जिले के ग्राम हामुखेड़ी निवासी श्री बालुराम मजदूरी कर अपने परिवार का
पालन-पोषण करते हैं। वे हमेशा चिन्ता में डूबे रहते थे। उनकी पत्नी श्रीमती सरिता (उम्र 36 वर्ष)
कम उम्र में ही किडनी की बीमारी से पीड़ित है। बीमारी के कारण प्रायः उनकी पत्नी बीमार रहती थी,
बिस्तर पर ही आराम करता थी व पूरे शरीर में सुजन बना रहती थी। ऐसी स्थिति में इस उम्र में जो
सामान्य कार्य एक स्वस्थ्य व्यक्ति द्वारा किये जाते हैं वे सरिता नहीं कर पाती थी। प्रायवेट
अस्पताल में दिखाने पर चिकित्सकों द्वारा उनकी किडनी में खराबी होना बताया गया तथा तुरन्त ही
उन्हें डायलेसिस की आवश्यकता बताई गई। परिवार द्वारा इधर-उधर से कुछ रूपयों की व्यवस्था कर
प्रायवेट अस्पताल में सरिता का डायलेसिस करवाया गया। जब सप्ताह में दो बार डायलेसिस की

आवश्यकता पड़ने लगी और इसका खर्च चार हजार रुपये प्रति सप्ताह आने लगा तो पूरा परिवार
चिन्ता में पड़ गया, क्योंकि वे गरीब परिवार से हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर होने कारण बालुराम उनकी पत्नी को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे,
जहां चिकित्सक द्वारा उनको बताया गया कि वे जिला चिकित्सालय में ही स्थापित आयुष्मान कक्ष
क्रमांक 6 पर संपर्क करें। इसके बाद सरिता का पंजीकरण आयुष्मान योजना अन्तर्गत किया गया।
आयुष्मान योजना अन्तर्गत सरिता का सप्ताह में दो बार निःशुल्क डायलेसिस जिला चिकित्सालय
की डायलेसिस युनिट में किया जा रहा है। अब उनके परिवार को पहले से काफी राहत है। निकट
भविष्य में सरिता के बेहतर स्वास्थ्य लाभ होने की आशा है। बालुराम इस योजना का लाभ मिलने से
बेहद खुश हैं। उनकी पत्नी को शारीरिक पीड़ा नहीं होती, वे अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।

Leave a reply