top header advertisement
Home - उज्जैन << चिमनगंज थाना क्षेत्र में रंजिश में उत्पात आरोपियों ने कार फोड़ी

चिमनगंज थाना क्षेत्र में रंजिश में उत्पात आरोपियों ने कार फोड़ी


संपतनगर में रंजिश को लेकर जमकर विवाद हुआ है। दोनों ही पक्ष में मारपीट हुई। एक युवक के घर में घुसकर उसे घसीटते हुए कुछ युवक बाहर ले गए व पीटा। इस दौरान उसके घर में भी तोड़फोड़ की व परिवार की गर्भवती महिला से मारपीट की तथा बाहर खड़ी कार भी फोड़ दी। गर्भवती महिला से मारपीट को लेकर संबंधित परिवार गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा व शिकायत की।

पहली रिपोर्ट मंगलनगर निवासी मनोज बामनिया की तरफ से हुई है, जिसमें जगदीश प्रजापत निवासी खिलचीपुर समेत अर्जुन प्रजापत, दुर्गेश पटेल, शुभम बैरागी के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ समेत अन्य धारा में कार्रवाई की गई है। इसमें फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है तथा रात 11 बजे उसे संपतनगर में घेरकर मारपीट की गई। आरोपियों ने उसकी कार फोड़ दी तथा मकान का दरवाजा व खिड़की के कांच तोड़ उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां रहने वाली उमा पति अर्जुन जो कि गर्भवती हैं, से भी मारपीट की। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया दूसरे पक्ष से जगदीश प्रजापत की तरफ से भी अर्जुन, संजय बरगुंडा, मनोज बामनिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a reply