top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर से दिल्ली अब 164 किमी पास आई

इंदौर से दिल्ली अब 164 किमी पास आई


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे मध्यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिले के 244 किमी हिस्से से गुजर रहा है। भले ही इसके लिए किसानों की 2900 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया हो, लेकिन एक्सप्रेस वे से किसानों को ही सबसे ज्यादा फायदा होगा। इतना ही नहीं लॉजिस्टिक हब बनने से मप्र से निर्यात को नई ऊंचाई मिलेगी।

सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि MP की पहुंच अब मुंबई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीटी) तक सीधे हो जाएगी। इसी तरह यूपी के गौतमबुद्ध नगर में तैयार हो रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से भी एमपी सीधा कनेक्ट हो जाएगा। इससे यहां के व्यापार को भी बूम मिलेगा। किसानों को दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान जैसा बाजार मिल सकेगा। इसके अलावा इंदौर, रतलाम सहित अन्य शहरों से दिल्ली-मुंबई की दूरी कम होगी।

Leave a reply