टाटा ने सड़क खोदी, रणजीत हनुमान कामाख्या मंदिर जाने के रास्ते ही बंद
- कंपनी के अधूरे कामों से पुजारियों से लेकर श्रद्धालु एवं रहवासी तक सब महीनों से परेशान हो रहे
उज्जैन। शिप्रा के बड़े पुल के पास से टाटा कंपनी ने सड़क खोद कर रखी है। महीनों से यहां काम चल रहा है। लेकिन हाल ही में तो उक्त सड़क को दोनों और से खोद कर रख दिया गया और काम की भी चाल धीमी है। ऐसे में प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर, कामाख्या मंदिर में जाने तक का मार्ग नहीं बचा है। इससे मंदिर के पुजारियों, श्रद्धालुओं से लेकर रहवासियों तक सब में कपंनी के प्रति खासी नाराजगी है। रणजीत हनुमान के पुजारी रमेशचंद्र मेहता ने बताया कि पिछले कई महीनों से टाटा कंपनी द्वारा सड़क खोदकर काम किया जा रहा है जो अब तक पूरा ही नहीं हो पाया है। पहले तो एक ओर से सड़क खुदी थी तो लोग दूसरी तरफ की सड़क का उपयोग कर आवाजाही कर जैसे-तैसे काम चला रहे थे। लेकिन अब तक कंपनी के ठेकेदारों ने दोनों ओर से ही पूरी सड़क को खोद कर रख दिया है। ऐसे में मंदिरों व क्षेत्र के घरों में जाना मुश्किल हो गया है। बारिश के समय खुदाई के कारण कीचड़ अलग हो गया। इसे लेकर रहवासी व पुजारी पूर्व में नगर निगम से लेकर प्रशासन के अधिकारियों तक को शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोग अब भी इस समस्या से परेशान हो रहे हैं।