top header advertisement
Home - उज्जैन << बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया

बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया


उज्जैन में शराब कंपनी के कर्मचारी का बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। घटना मंगलवार की शाम की है। पुलिस ने पीड़ित युवक के खिलाफ अवैध शराब के मामले में केस दर्ज कर लिया। अपहृत युवक के भाई ने पुलिस से अपने भाई का अपहरण करने वालों पर कार्रवाही के लिए गुहार लगाई है।

सुरेश केलकर उज्जैन की एक शराब कंपनी में काम करता है। वह मंगलवार को शाम 5.30 बजे के लगभग कार्तिक मेला ग्राउंड पर खड़ा था। इस दौरान बोलेरो गाड़ी में कुछ बदमाश भरकर आए। उन्होंने सुरेश को पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए।

पूरा घटना क्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। अपहृत युवक के भाई राजू ने बताया कि सोम कंपनी, जो कि हमारे क्षेत्र में दारू का व्यवसाय करती है, उनके लोगों द्वारा मेरे भाई को अपने घर अम्बोदिया जाते समय कार्तिक मेला ग्राउंड में जबरन रोक लिया और अपने साथ बोलेरो गाड़ी में जबरन बैठा लिया। उसके पास जो टु व्हीलर गाड़ी थी, उसे दारू कम्पनी के लोग चलाकर धरमबड़ल्ला पर ले गए। यहां उन्होंने शराब की पेटियां उसकी गाड़ी में रख दी और चिन्तामण जवासीया पुलिस वालों को बुलाकर मेरे भाई को उनके हवाले कर दिया। इसके बाद अपहृत के विरुद्ध ही 34 (2) का केस बनाकर मेरे भाई की गाड़ी जब्त कर ली।

Leave a reply