मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उज्जैन के नागदा में हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उज्जैन के नागदा में हैं। वे यहां रोड शो कर रहे हैं। नागदा को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं। नागदा-खाचरौद विधानसभा में 216.14 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
रोड शो पुराने बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, एमजी रोड, चंबल - सागर मार्ग होकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगा। शाम 4.30 बजे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। रोड शो के दौरान ही CM नपा के नवनिर्मित दीनदयाल रसोई केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।
CM की सभा को लेकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर वॉटर प्रूफ टेंट लगाया गया है।