निगम ने हटाया गिराऊ भवन
उज्जैन: नगर निगम द्वारा बुधवार को टंकी चौक सवारी मार्ग से गिराऊ भवन हटाने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई। निगम द्वारा भवन स्वामी को भवन हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था किन्तु भवन स्वामी द्वारा दी गई समय सीमा में अपने भवन को नही हटाया गया जिसके क्रम में निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा पुलिस प्रसाशन के समन्वय से जेसीबी एवं पोकलेन के माध्यम से गिराऊ भवन को हटाया गया।