श्रमोदय आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
उज्जैन 19 जुलाई। सहायक श्रमायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि क्रिस्प द्वारा आईटीआई में
मण्डल के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक या उनके परिवार के सदस्यों का अधिक से अधिक संख्या में
प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ होने सम्बन्धी सूचना दैनिक भास्कर समाचार-पत्र में दिनांक 7 जुलाई को
प्रकाशित की गई है और क्रिस्प की वेब साइट www.crispindia.com पर भी जानकारी अपलोड की
जा चुकी है। प्रवेश के लिये इच्छुक आवेदक 14 जुलाई से स्वयं पोर्टल के माध्यम से अथवा
ऑनलाइन सहायता केन्द्रों से www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से श्रमोदय आईटीआई में प्रवेश के
लिये आवेदन कर सकते हैं।