top header advertisement
Home - उज्जैन << ओह माय गॉड 2 का गाना रिलीज होते है पांचवे नबंर ट्रेंडिंग पर

ओह माय गॉड 2 का गाना रिलीज होते है पांचवे नबंर ट्रेंडिंग पर


ओह माय गॉड 2  का गाना रिलीज होते है पांचवे नबंर ट्रेंडिंग पर आगया इस गाने में खासतौर से भस्मारती  के समय  उज्जैन के शानदार द्र्श्यो को फिल्माया गया है 
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। ये फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब फिल्म के पहले गाने को लेकर अपडेट सामने आया है ।
उज्जैन के रामघाट और कई दृश्य ऐसे है जिसमे कलाकार अपने आप को भक्त के रूप में दिखा रहा है इन दृश्यों को देखकर उज्जैन के लोग भी हैरान है .. इस फिल्म में भगवान और भक्त के बीच के सामंजस्य को बताया  गया है जिसमे अक्षय कुमार अपने आप को महाकाल और भक्त के रूप में त्रिपाठी जी नजर आरहे है जो प्रसाद की दूकान पर दिख रहे है 
फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का पहला गाना  18 जुलाई को रिलीज हुआ । इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। एक्टर ने गाने का पहला पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर लग रहा है कि ये गाना त्रिपाठी जी पर ही बनाया है ।
अक्षय कुमार ने पोस्टर के साथ-साथ गाने के नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,  #OonchiOonchiWaadi में बसते हैं भोले शंकर

Leave a reply