top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व विभाग प्रभारी श्री मेहता ने कार्तिक मेला के संबंध में बैठक ली

राजस्व विभाग प्रभारी श्री मेहता ने कार्तिक मेला के संबंध में बैठक ली


उज्जैन: राजस्व विभाग प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा मंगलवार को राजस्व विभाग (अन्यकर) एवं पीएचई के अधिकारियों के साथ कार्तिक मेला 2023 के संबंध में बैठक ली गई।
 बैठक में श्री मेहता द्वारा कार्तिक मेला के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें उन्हे कार्तिक मेला 2022 हेतु निगम परिषद के पारित ठहराव की जानकारी दी गई एवं कार्तिक मेले में लगने वाली दुकानों आदि का आवंटन ऑनलाईन किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। राजस्व विभाग प्रभारी श्री मेहता के द्वारा कहा गया कि दुकानों के ऑनलाईन आवंटन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर दुकानों आदि का आवंटन शीघ्र से शीघ्र किया जाये जिससे समस्त व्यवसायियों को व्यवसाय हेतु पर्याप्त समय प्राप्त हो सकें।

Leave a reply