राज्य मदरसा बोर्ड में नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक
उज्जैन 18 जुलाई। राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 में मदरसा नवीनीकरण के
ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत पोर्टल पर 19 जुलाई से प्रारम्भ
हुई यह सुविधा 31 अगस्त तक उपलब्ध कराई जा रही है। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक
सर्कुलर एवं अभिलेखों की विस्तृत जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.mpmb.org
और एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा-बोर्ड पेज पर उपलब्ध कराई गई है।
आवेदन करने की समय-सीमा निर्धारित है। यह सूचना राज्य के समस्त जिला शिक्षा
अधिकारी कार्यालयों में भी भेजी गई है। बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचित किया गया है कि
निर्धारित तिथियों में आवेदन करना सुनिश्चित करें एवं आवेदन की एक प्रति समस्त दस्तावेजों के
साथ अविलम्ब बोर्ड में भेजना एवं एक प्रति अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा
करना सुनिश्चित करें।