चौबीस घंटे में उज्जैन तहसील में सर्वाधिक वर्षा 48 मिमी हुई
उज्जैन 18 जुलाई। कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले
चौबीस घंटे के दौरान उज्जैन जिले में औसत 15.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इसमें तराना तहसील में
9 मिमी, नागदा में 15 मिमी, उज्जैन में 48, घट्टिया में 6, बड़नगर में 2, महिदपुर में 11, झारड़ा
में 35 और माकड़ोन तहसील में 6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से लेकर आज दिनांक तक
उज्जैन जिले में औसत 311.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 332.9 मिमी वर्षा हुई
थी।