उज्जैन में दस्तक अभियान का शुभारम्भ हुआ
उज्जैन 18 जुलाई। क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ.संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार
को उज्जैन जिले में दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी केन्द्र ज्योति
नगर क्रमांक-3 में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केसी परमार,
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.गोपाल डोगने, डीपीएम श्री रतनसिंह जामले, एपीएम श्री दिलीप
वसुनिया, डीसीएम श्री अनस कुरैशी, एसएम श्री नीतिन कोठारी, आरआई कॉर्डिनेटर श्री शिवाजी
शेखावत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा रिमझा एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दस्तक अभियान के दौरान बच्चों को विटामिन की दवा
पिलाई गई। साथ ही ओआरएस पैकेट का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे जिले
में पांच वर्ष तक की उम्र के समस्त बच्चों को घर-घर जाकर दस्तक देकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण
किया जायेगा। बच्चों को विटामिन की दवा पिलाई जायेगी तथा ओआरएस पैकेट का वितरण
किया जायेगा। यह कार्यक्रम आगामी 31 अगस्त तक निरन्तर चलता रहेगा।