top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन 18 जुलाई। मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में
अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई तथा प्रकरणों का निराकरण करने के
निर्देश दिये गये।
झारड़ा के ग्राम खेड़ला निवासी बगदु पिता किशन ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की
कृषि भूमि के खसरे में ऑनलाइन सुधार किया जाये। इस पर तहसीलदार झारड़ा को आवश्यक
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम कमेड़ तहसील घट्टिया निवासी दुलीचंद पिता बनेराम ने आवेदन दिया कि गांव के
सचिव और उप सरपंच द्वारा गांव पर स्थित शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया
है तथा गांव को दी जाने वाली शासकीय राशि में भी भ्रष्टाचार किया गया है। उक्त व्यक्तियों द्वारा
समय-समय पर स्थानीय ग्रामीणजनों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया जाता है। इस पर
एसडीएम घट्टिया को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
नानाखेड़ा उज्जैन निवासी नारायण सिंह ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन
यापन कर रहे हैं, अत: उन्हें बीपीएल कार्ड बनवाया जाये। इस पर तहसीलदार कोठी महल को
नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शान्ति नगर निवासी गीताबाई ने आवेदन दिया कि उनके घर में 10 दिन पहले आगजनी होने
से घर के काफी सामान का नुकसान हो गया। साथ ही आर्थिक क्षति भी हुई है। वे बहुत गरीब हैं तथा
उक्त नुकसान के होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है, अत: उन्हें शासन की ओर से सहायता राशि
दिलवाई जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन शहर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार अन्य मामलों में अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।

Leave a reply